रांची, मई 4 -- पिपरवार, संवाददाता। हरभजन सिंह सिद्धू, महामंत्री, एचएमएस सह हिन्द खदान मज़दूर फेडरेशन का स्वागत जनता मजदूर संघ महामंत्री सिद्धार्थ गौतम के नेतृत्व में जे एम एस के प्रतिनिधिमंडल ने फूलों का गुलदस्ता सौंपकर किया। सीएमपीडीआई रांची में कोयला कामगारों के राष्ट्रीय कन्वेंशन के बतौर उद्घाटकर्ता के रूप में शामिल होने के लिए नई दिल्ली से रांची पहुंचे थे। होटल रेडिशन ब्लू में महामंत्री का जनता मजदूर संघ ने स्वागत किया। इस अवसर पर एचएमएस के अन्य सम्बद्ध यूनियन के नेता भी मौजूद रहे। स्वागत करने वालों में जनता मजदूर संघ के सीसीएल अध्यक्ष सह जेपीएससी सदस्य कमलेश सिंह, गोल्डेन प्रसाद यादव, मगध संघमित्रा क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव आशीष कुमार दुबे, मंतोष सिंह, पवन कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...