मेरठ, सितम्बर 25 -- मेरठ। दुनियाभर के 221 देशों से 26 लाख वैज्ञानिक और 24 हजार 546 संस्थाओं की एडी साइंटिफिक इंडेक्स रैंकिंग में चौ.चरण सिंह विवि के प्रोफेसर ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। वर्ष 2026 की एच-इंडेक्स रैंकिंग में कैंपस से गणित की प्रोफेसर डॉ. सरु कुमारी सीसीएसयू में पहले पायदान पर हैं। डॉ.सरु की देशभर में 171 और दुनियाभर में 23 हजार 947 वीं रैंक पर हैं। प्रो.सरु कुमारी इंफोर्मेशन सिक्योरिटी, ब्लॉकचेन और एआई पर काम करती हैं। उक्त रैंकिंग में कैंपस से सेवानिवृत्त प्रोफेसर ने भी जगह बनाई है। टॉप-10 रैंक में भौतिक विज्ञान, लाइफ साइंस, सांख्यिकी, टॉक्सिकोलॉजी सहित कई विषय शामिल हैं। एच-इंडेक्स टॉप-10 में सीसीएसयू कैंपस से भौतिक विज्ञान और गणित से दो-दो प्रोफेसर ने जगह बनाई है। यह रैंकिंग पांच वर्षों के एच-इंडेक्स, आई-10 इंडेक्स ...