रामपुर, मई 2 -- मिलक तहसील की ग्राम पंचायत एचोरा में सहकारी समिति की करीब चार बीघा जमीन को गुरुवार को कब्जा मुक्त कराया गया। यहां पर पिछले कुछ वर्षों से अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया था। अब जमीन कब्जा मुक्त कराकर वहां पर नई समिति का गठन किया जाएगा। डीएम के निर्देश पर जिले में अवैध निर्माण, अवैध कब्जे एवं अतिक्रमण के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत तहसील मिलक के ग्राम एचोरा में एचोरा सहकारी समिति की लगभग चार बीघा जमीन पर अवैध कब्जा को ध्वस्त कराकर जगह को कब्जा मुक्त कराया गया। सहकारी समिति की इस जमीन पर जमील खान, वाहिद खान, छोटे खान और मोहम्मद रजा खान के द्वारा बीते कई वर्षों से अवैध कब्जा किया हुआ था। एसडीएम मिलक सुनील कुमार, एआर कोआपरेटिव डा. गणेश गुप्ता राजस्व विभाग की टीम लेकर मौके पर पहुंचे और जगह को कब्जा मुक्त क...