प्रयागराज, अक्टूबर 14 -- झूंसी, हिन्दुस्तान संवाद। हरिश्चंद्र शोध संस्थान(एचआरआई) परिसर में पिछले चार दिनों से एक तेंदुए की मौजूदगी ने भारी दहशत फैला रखी है। परिसर में रहने वाले वैज्ञानिक, शोधार्थी और उनके परिवार शाम होते ही घरों में कैद हो जाते हैं और सुबह होने का इंतजार करते हैं। इस वजह से छात्रों की पढ़ाई भी प्रभावित हुई है, जो अब देर रात कैंटीन और लाइब्रेरी में पढ़ने के बजाय शाम 7 बजे ही अपने कमरों में दुबक जा रहे हैं। सुरक्षा में लगे गार्डों में भी भय का माहौल है। गार्ड ओम प्रकाश यादव ने सोमवार रात बाउंड्री के पास तेंदुआ देखने की बात कही है। यह भी बताया जा रहा है कि तेंदुए ने कुत्ते के बाद अब एक मोर और एक सियार को मार डाला है। वहीं लगातार सर्च अभियान चला रहे वन विभाग की टीम परिसर में तेंदुए की मौजूदगी पर संशय जता रही है। रेंजर फूलपुर...