नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- नई दिल्ली। बुनियादी ढांचा क्षेत्र में काम कर रही प्रमुख कंपनी एचसीसी ने शेयरधारकों के लिए मूल्य सृजित करने के उद्देश्य से अपनी सहयोगी कंपनी प्रोलिफिक रेजोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड (पीआरपीएल) को कुल 2,854 करोड़ रुपये का कर्ज हस्तांतरित करने की गुरुवार को घोषणा की। कंपनी ने बयान में कहा कि इससे पीआरपीएल की ऋण सुविधाओं के संबंध में जारी की गई कॉरपोरेट गारंटी से उत्पन्न ऋण में उल्लेखनीय कमी आई है। एचसीसी जल, औद्योगिक, भवन और परमाणु ऊर्जा जैसे बुनियादी ढांचा क्षेत्रों को सेवाएं प्रदान करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...