हरिद्वार, मई 5 -- हरिद्वार, संवाददाता। चतुर्थ अंडर-16 क्रिकेट लीग के 19वें दिन एचसीसी, प्रकाश क्रिकेट अकादमी और केएलसीए क्रिकेट अकादमी ने जीत दर्ज की। एसोसिएशन के सचिव इंद्र मोहन बड़थ्वाल ने बताया कि पहला मुकाबला एचसीसी बनाम रेडिएंट स्टार क्रिकेट अकादमी के बीच हुआ। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए रेडिएंट स्टार क्रिकेट अकादमी की टीम 28.5 ओवर में 92 रन पर सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए एचसीसी क्रिकेट अकादमी ने 18.2 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। दूसरा मुकाबला प्रकाश क्रिकेट अकादमी बनाम नवयुवक क्रिकेट अकादमी के बीच हुआ। इसमें प्रकाश क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 7 विकेट पर 223 रन बनाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...