गाज़ियाबाद, मई 9 -- गाजियाबाद, संवाददाता। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में चल रहे संदीप सूरी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को एचसीए पायोनियर ने वीवीआईपी इंस्टीट्यूट को आठ विकेट से शिकस्त दी। मैच में अवनीश को हरफनमौला खेल के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। नेहरू स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर वीवीआईपी इंस्टीट्यूट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 22.3 ओवर में 125 रन बनाए। लक्ष्य को हासिल करने मैदान पर उतरी एचसीए पायोनियर की टीम की टीम ने 14.1 ओवर में दो विकेट पर 130 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। तीन विकेट और 55 रन की पारी खेलने पर अवनीश सुधा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...