गाज़ियाबाद, जुलाई 15 -- गाजियाबाद, संवाददाता। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले जा रहे स्पोर्ट्स सन शील क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को एचसीए पायोनियर ने रविंद्र यॉर्क एकेडमी को छह विकेट से करारी मात दी। प्रखर को 106 रन की पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मंगलवार को मैच में टॉस जीतकर रविंद्र यॉर्क एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 33.1 ओवर में 179 रन बनाए। विनोद ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए 100 रन बनाए। अर्णव ने 17,ध्रुव ने 15 रन की पारी खेली।देव तिवारी को तीन विकेट और आदित्य को दो विकेट हासिल हुआ। एचसीए पायोनियर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 16.5 ओवर में चार विकेट पर 180 रन बनाकर छह विकेट से आसान जीत दर्ज की। प्रखर वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 106 रन की शतकीय पारी खेली। इसके अलावा...