अलीगढ़, नवम्बर 28 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। महेश्वर ग्राउंड पर हरिगढ़ वार्ष्णेय क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित टी-11 ब्लास्ट टूर्नामेंट का लीग मैच एचवीसीसी टाइटंस व एचवीसीसी स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया। जिसमें एचवीसीसी स्ट्राइकर्स ने नौ विकेट से जीत दर्ज की। स्ट्राइकर्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी टाइटंस की टीम स्ट्राइकर्स की धारदार गेंदबाजी के आगे 33 रनों पर 4 विकेट खो दिए। मध्यक्रम बल्लेबाज रूपम गुप्ता के 43 व अक्षत सेवक के 24 रनों की बदौलत टीम 11 ओवर में 115 रनों पर आल आउट हो गई। स्ट्राइकर्स की तरफ से यश ने तीन व शोहित ने दो विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्ट्राइकर्स के सलामी बल्लेबाज अभिषेक आशु की तूफानी पारी 26 गेंदों में 10 चौके और 7 छक्कों की मदद से 88 रन की पारी से स्ट्राइकर्स ने मैच छ...