भभुआ, दिसम्बर 8 -- पेज चार की एक नजर खबर एचबीवाईसी प्रशिक्षण का शुभारंभ सीएस ने किया भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भभुआ में संचालित एचबीवाईसी प्रशिक्षण का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉक्टर चंदेश्वरी रजक के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। यह प्रशिक्षण आशा कार्यकर्ता, आशा फैसिलिटेटर और एएनएम को राज्य स्तर सेनामित प्रशिक्षकों द्वारा दिया जा रहा है। जिसका उद्देश्य शिशु व बाल मृत्यु को कम करना है। आशा कार्यकर्ता गृह भेंट के माध्यम से बच्चों की देखभाल, खान पान, टीकाकरण आदि समुदाय स्तर पर करेंगे। जिसके लिए उन्हें प्रोत्साहन राशि का प्रावधान है। प्रथम चरण में भभुआ प्रखंड की सभी आशा कार्यकर्ता को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उक्त प्रशिक्षण में जिला कार्यक्रम प्रबंधक ऋषिकेश जायसवाल, जिला लेखा प्रबंधक प्रभात कुमार, जिला सामुदायिक उत्प्...