कानपुर, जुलाई 3 -- कानपुर। एचबीटीयू में पहली बार एनआरआई छात्र-छात्राएं भी पढ़ेंगे। इसके लिए विवि में बीटेक में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पंजीकरण चल रहा है। पहले जेईई मेंस रैंक के आधार पर छात्रों को दाखिला दिया जाएगा। सीट रिक्त रहने और जेईई मेंस रैंक न होने पर इच्छुक छात्रों के लिए प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी। विश्वविद्यालय बनने के बाद एचबीटीयू में पहली बार एनआरआई छात्रों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हुई है। एचबीटीआई के दौरान एनआरआई कोटे से छात्रों को दाखिला मिलता था। संस्थान ने बीटेक में पांच फीसदी सुपरन्यूमेररी सीट रिजर्व की हैं। 12वीं में छात्रों के फिजिक्स, मैथ्स, केमिस्ट्री विषय अनिवार्य होने के साथ 55 फीसदी अंक जरूरी है। डीन एकेडमिक्स प्रो. ललित कुमार ने कहा कि इस कोटे में एनआरआई स्वयं, उनके बच्चे या भाई बहन प्रवेश ले सकते हैं...