कानपुर, नवम्बर 14 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता एचबीटीयू में जल्द ही शिक्षकों और चिकित्सा अधिकारी समेत कई रिक्त पदों पर भर्ती शुरू होने जा रही है। विवि ने 13 विभागों में 26 शिक्षकों और परीक्षा नियंत्रक समेत अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। हालांकि परीक्षा नियंत्रक पद पर लगभग छह माह पहले भी भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी लेकिन कोई योग्य अभ्यर्थी नहीं मिल सका था। विवि में प्रोफेसर के 10, एसोसिएट प्रोफेसर के 10 और असिस्टेंट प्रोफेसर के छह पदों पर भर्ती की जाएगी। एक चिकित्सा अधिकारी, एक कंप्यूटर प्रोग्रामर और एक पद परीक्षा नियंत्रक का भी है। इस तरह कुल 29 पदों पर भर्ती होगी। प्रोफेसर पद पर ऑयल टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग, केमिस्ट्री, पेंट टेक्नोलॉजी, प्लास्टिक टेक्नोलॉजी, फूड टेक्नोलॉजी, मैथमेटिक्स, लेदर और...