प्रमुख संवाददाता, जनवरी 14 -- कानपुर स्थित एचबीटीयू के एक हॉस्टल में नाश्ता बनाने के दौरान एक कर्मचारी चप्पल पहनकर पैरों से आलू साफ कर रहा था। यह देख छात्र भड़क गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। वहीं, कुछ छात्रों ने इसका वीडियो वायरल कर दिया। वीडियो देख अन्य छात्र भी विवि के प्रशासनिक भवन पहुंच डीएसडब्ल्यू का घेराव किया। छात्रों ने कैम्पस में पैदल मार्च किया। मामला बिगड़ता देख दोषी कर्मचारी को हटा दिया गया है। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। एचबीटीयू के श्रीधराचार्य हॉस्टल में रहने वाले छात्रों ने बताया कि मंगलवार को मेस में नाश्ते के लिए पाव भाजी बननी थी। इसी दौरान मेस के कर्मचारी सब्जियों को धो रहे थे। इसमें से एक कर्मचारी जो चप्पल पहने था, वह पैरों से आलुओं को धो रहा था। यह देख कुछ छात्रों ने वीडियो बना लिया...