कानपुर, दिसम्बर 18 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता एचबीटीयू में एमटेक एनर्जी एंड एनवायरमेंट के शीतकालीन सत्र 2025-26 की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। विवि प्रशासन इसके लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। यह दो वर्षीय स्नातकोत्तर कार्यक्रम केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के तहत संचालित किया जाएगा। प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 दिसंबर तक ऑनलाइन माध्यम से होगी। गेट और सीयूईटी पीजी के स्कोर के आधार पर प्रवेश होगा। सीट रिक्त होने पर विवि प्रवेश परीक्षा (यूईटी-2025) के माध्यम से भी प्रवेश देगा। कुल 18 सीट पर दाखिला होगा। एचबीटीयू की वेबसाइट पर अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का 2500 रुपये का पंजीकरण शुल्क निर्धारित किया गया है। यह नॉन-रिफंडेबल है। अभ्यर्थी के पास केमिकल, मैकेनिकल, सिविल, एनर्जी, बायोकेमिकल या ऑयल टेक्नोलॉजी में बीई-बीटेक या समकक्ष डि...