कानपुर, मई 28 -- एचबीटीयू में पहली बार एनआरआई (नॉन रेजिडेंट इंडियन) छात्र-छात्राओं को दाखिला देने की तैयारी है। संस्थान की ओर से सत्र 2025-26 में बीटेक की सभी 13 ब्रांच में प्रवेश देने की तैयारी है। इशके लिए एनआरआई कोटे में पांच फीसदी सुपरन्यूमेररी सीटें आरक्षित की गई हैं। जिससे नियमित रूप से दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं का नुकसान न हो। एचबीटीयू में पहली बार एनआरआई कोटे को लागू कर दिया गया है। हालांकि यह पहला मौका नहीं है, जब एचबीटीयू में एनआरआई छात्रों को दाखिला मिलेगा। इससे पहले जब विवि संस्थान था और एकेटीयू से संबद्ध था, उस दौरान एनआरआई छात्रों के दाखिले होते थे। विश्वविद्यालय बनने के बाद से एनआरआई दाखिले बंद हो गए थे। अब एआईसीटीई से अनुमोदन मिलने के बाद दोबारा एनआरआई छात्रों को दाखिला देने के लिए सीटें आरक्षित की गई हैं। विवि में द...