कानपुर, सितम्बर 26 -- कानपुर। एचबीटीयू में अगले सत्र से कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में बीटेक के साथ कंप्यूटर एप्लीकेशन में भी स्नातक डिग्री प्रदान करेगा। विवि ने नए सत्र से बीसीए (बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन) कोर्स शुरू करने का फैसला लिया। विवि प्रशासन ने बीसीए कोर्स के लिए 60 सीट निर्धारित की हैं। इसका प्रस्ताव तैयार किया जा चुका है। विवि की एकेडमिक काउंसिल और एक्जीक्यूटिव काउंसिल में स्वीकृति मिलने के बाद नए सत्र से यह कोर्स आधिकारिक रूप से शुरू किया जाएगा। विवि के कुलपति प्रो. समशेर ने कहा कि बीसीए जैसे पाठ्यक्रम से छात्रों को आईटी क्षेत्र में शुरुआती स्तर से ही विशेष प्रशिक्षण और अवसर प्राप्त होंगे। बीसीए के माध्यम से छात्र प्रोग्रामिंग, सॉफ्टवेयर विकास, डाटाबेस मैनेजमेंट, वेब डिजाइनिंग और साइबर सिक्योरिटी...