कानपुर, अक्टूबर 6 -- एचबीटीयू के इंक्यूबेशन सेंटर एचबीटीयू-टीबीआई फाउंडेशन में आने वाले स्टार्टअप को अब अनुसंधान व नवाचार के लिए फंड की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा। स्टार्टअप को वित्तीय सहायता, नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए एचबीटीयू टीबीआई फाउंडेशन को यूपी स्टार्ट-अप नीति-2020 के तहत प्रदेश सरकार ने अनुमोदन दिया है। जिसकी मदद से अब स्टार्टअप को फंड जनरेट करने में परेशानी नहीं होगी। इससे पहले एमएसएमई की ओर से भी अनुमोदन मिल चुका है। वित्तीय स्वीकृति मिलते ही फाउंडेशन उन चुनिंदा संस्थानों की श्रेणी में शामिल हो गया है, जिन्हें यूपी स्टार्ट-अप नीति-2020 के तहत दीर्घकालिक सरकारी सहयोग प्राप्त हुआ है। सेंटर में अभी तक 17 स्टार्टअप इंक्यूबेटेड थे। अभी तक फंड की कमी से कई स्टार्टअप दूसरे संस्थानों से इंक्यूबेट हो जाते थे। फाउंडेशन क...