कानपुर, दिसम्बर 15 -- एचबीटीयू में शीतकालीन शैक्षणिक सत्र के लिए पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विवि की ओर से कुल 88 सीटों पर शोधार्थियों का चयन किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी 25 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा 7 जनवरी को आयोजित होगी। चयनित अभ्यर्थियों के लिए कक्षाएं 19 जनवरी से प्रारंभ होंगी। विवि प्रशासन ने पीएचडी के एकेडमिक सेशन की पंजीकरण प्रक्रिया वेबसाइट पर जारी कर दी है। प्रवेश के लिए आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है। आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को 2500 रुपये पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा, जबकि एकेडमिक सेशन की कुल फीस 65 हजार रुपये निर्धारित की गई है। जिन अभ्यर्थियों ने यूजीसी नेट, सीएसआईआर नेट, गेट, सीड जैसी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाएं उत्तीर्ण की हैं, उन्हें लिखित प्रवेश परीक्षा में शामिल होने की आवश्यकता नह...