नई दिल्ली, अप्रैल 3 -- AI फीचर वाला लैपटॉप खरीदने का प्लान है लेकिन बजट लाख रुपये से कम है, तो एचपी का नया लैपटॉप आपके लिए हो सकता है। दरअसल, एचपी ने HP Envy x360 14 को x360 सीरीज के नए लैपटॉप के रूप में लॉन्च किया है। लैपटॉप 14 इंच की ओएलईडी स्क्रीन से लैस है और एक न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (एनपीयू) के साथ इंटेल कोर यूट्रा सीपीयू से लैस है, जिसके बारे में कंपनी ने दावा किया है कि यह अपने पिछले मॉडल की तुलना में बैटरी के उपयोग को 65 प्रतिशत तक ऑप्टिमाइज करता है। यह डेडिकेटेड Microsoft Copilot बटन के साथ भारत में लॉन्च होने वाला पहला एचपी लैपटॉप है, जो Windows 11 पर Microsoft के AI चैटबॉट को लागू करता है।इतनी है HP Envy x360 14 लैपटॉप की कीमत भारत में HP Envy x360 14 की कीमत 99,999 रुपये से शुरू होती है और लैपटॉप दो कलर ऑप्शन - एटमॉस्फेरिक ब...