फरीदाबाद, जून 2 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी में यातायात व्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रस्तावित मुजेसर अंडरपास और बल्लभगढ़ रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) उच्च खरीद समिति (एचपी कमेटी) की मंजूरी के अभाव में अटक गई हैं। इन दोनों परियोजनाओं की फाइलें लगभग दो महीने पहले मंजूरी के लिए सरकार को भेजी गई थीं, लेकिन अब तक स्वीकृति नहीं मिल पाई है। जिस कारण दोनों जगहों पर पहले से स्वीकृत और टेंडर हो चुके कार्यों की शुरुआत नहीं हो पाई है। शहर में बेहतर कनेक्टिविटी न हाेने के कारण अलग-अलग इलाकों में ट्रैफिक रेंगता रहता है। बल्लभगढ़ सोहना रोड स्थित रेलवे ओवर ब्रिज अभी दो लेन का बना हुआ है। यह ओवरब्रिज एनआईटी के बड़े क्षेत्र को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ता है। यातायात का दवाब अधिक होने के चलते दो लेन रेलवे ओवरब्रिज पर सुबह-शाम भारी जाम रहता है।...