देहरादून, अक्टूबर 30 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। एचपी कंपनी के डुप्लीकेट टोनर कार्टेज बेचने के आरोप में डानलवाला थाने में एक दुकान संचालक के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। कार्रवाई कंपनी के अधिकृत जांच अधिकारी की शिकायत पर की गई है। इंस्पेक्टर डालनवाला मनोज कुमार मैनवाल ने बताया कि आइकॉन आउटसोर्सिंग कंपनी के इंवेस्टिगेशन ऑफिसर नीरज कुमार मित्तल बुधवार को पुलिस के पास आए। बताया कि उन्हें आराघर क्षेत्र में कुछ दुकानदारों के एचपी कंपनी के नकली टोनर कार्टेज बेचने की सूचना मिली है। नीरज कुमार मितल को एचपी इंडिया कंपनी ने डुप्लीकेट उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने के लिए अधिकृत किया है। कंपनी के अन्य कर्मचारी खुशमीत सिंह और मनप्रीत सिंह के साथ आराघर चौकी इंचार्ज नरेंद्र कोटियाल ने टी जंक्शन के पास...