धनबाद, नवम्बर 20 -- बरोरा। एचपीसी वेतन भुगतान करने की मांग को लेकर बीसीसीएल बरोरा क्षेत्र में कार्यरत सेल पिकर (ठेका मजदूर) मजदूरों ने गुरुवार की सुबह आठ बजे से क्षेत्र की एएमपी कोलियरी का पूरी तरह चक्का जाम कर दिया है। चक्का जाम होने से कोलियरी का डिपार्टमेंटल और आउटसोर्सिंग परियोजना का उत्पादन ठप होने के साथ निजी परिवहन कंपनी का कोल ट्रांसपोटिंग भी बाधित है। जिसके कारण रेल कोल डिस्पैच भी प्रभावित है। यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन(एटक) बैनर तले चक्का जाम आंदोलन के दौरान सभी सेल पीकर मजदूर कोलियरी केकेसी लिंक साइडिंग में प्रदर्शन करते हुए धरना पर बैठ गए है। बता दें कि बुधवार को डुमरा स्थित बरोरा गेस्ट हाउस में धनबाद सांसद ढुलू महतो की उपस्थिति में प्रबंधन के साथ मजदूरों की वार्ता हुई थी, जो विफल रही थी। चक्का जाम में अरुण रवानी,रविंद्र राय,...