रांची, अगस्त 16 -- पिपरवार, संवाददाता। जनता मजदूर संघ (असंगठित) के बैनर तले शनिवार को पिपरवार महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष हल्के वाहन चालकों ने एचपीसी के अनुरूप वेतन का भुगतान सहित सात सूत्री मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान चालकों और संघ के नेताओं ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की और चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक एरिया के सभी हल्के वाहन चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। चालकों की मुख्य मांगें: प्रदर्शनकारियों ने कहा कि प्रबंधन की उपेक्षा के कारण उनकी समस्याएं लगातार बढ़ रही हैं। उनकी सात सूत्री मांगों में एचपीसी के अनुरूप वेतन का भुगतान, नियमित साप्ताहिक अवकाश, चिकित्सा सुविधा, पीएफ-ईएसआई की व्यवस्था, कार्यस्थल पर सुरक्षा, अवकाश की सुविधा और सेवा स्थायित्व की गारंटी शामिल हैं। चालकों ने साफ कहा कि य...