बदायूं, सितम्बर 28 -- बदायूं। एचपीसीएल सीबीजी के प्लांट से निकली आर्गेनिक खाद से बंजर भूमि उपजाऊ बन गयी है। इन दिनों बंजर भूमि पर धान की फसल लहलहा रही है। फसल को देख किसान काफी खुश हैं। किसानों का कहना है कि लंबे समय से बंजर भूमि बंजर पड़ी थी, लेकिन जब से बंजर भूमि को आर्गेनिक खाद मिली है, तब से फसल उगा रहे हैं। एचपीसीएल सीबीजी प्लांट की स्थापना दातागंज के सैंजनी में वर्ष 2022 में केंद्र सरकार की पहल एवं दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह के प्रयास से हुई थी। इस प्लांट का मुख्य उद्देश्य धान की पराली के प्रभावी प्रबंधन के साथ किसानों को पराली जलाने से रोकना एवं उनके लिए स्थिर और मजबूत आय का साधन तैयार करने के साथ-साथ मिट्टी की उर्वरकता बढ़ाना, ग्रामीण विकास के लिये रोजगार सृजन करना और कार्बन जीरो उत्सर्जन के लक्ष्य को प्राप्त करना है। इस प्ला...