कटिहार, सितम्बर 25 -- बरारी, संवाद सूत्र। बरारी प्रखंड के सात विद्यालयों में गुरुवार को एचपीवी वैक्सीन का टीकाकरण शिविर आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक एकलाख आलम ने दी। उन्होंने बताया कि सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और इसमें डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। स्वास्थ्य प्रबंधक ने सभी अभिभावकों से अपील की कि वे 9 से 14 वर्ष की आयु की बच्चियों का टीकाकरण अवश्य करवाएं, ताकि उनका भविष्य और जीवन सुरक्षित हो सके। प्रखंड के जिन विद्यालयों में शिविर आयोजित होगा। उनमें उ.म.विद्यालय बालुघाट दुर्गापुर, उ.म.विद्यालय सुखासन, उ.म.विद्यालय लक्ष्मीपुर कावर, म.विद्यालय रौनिया, उच्च विद्यालय बड़ी भैंसदिरा, म.विद्यालय दासग्राम तथा उ.माध्यमिक विद्यालय बारीनगर शामिल हैं। प्रभारी चिकित्स...