बांका, जुलाई 9 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय धावा के सभागार में मध्य विद्यालय और उत्क्रमित उच्च विद्यालय के लक्षित बच्चियों को एचपीवी वैक्सीन लगाने को लेकर उनके अभिभावकों के साथ एक दिवसीय बैठक आयोजित की गई। जिसमें बीएचएम विकास कुमार, बीसीएम रोहित एवं डब्लूएचओ के मॉनिटर योगेंद्र पंडित ने एचपीवी वैक्सीन के फायदे के बारे में अभिभावकों को विस्तृत जानकारी दी। बताया गया कि 9 से 14 वर्ष तक के बच्चियों को एचपीवी वैक्सीन लगाना है। जिससे भविष्य में बच्चेदानी के कैंसर से बचाव होगा। इस वैक्सीन को शिविर लगाकर लगाया जाएगा है। बैठक में कस्तूरबा विद्यालय के वार्डन वंदना कुमारी, मध्य विद्यालय से सोनू कुमार और उच्च विद्यालय से विभूति कुमार, स्वास्थ्य विभाग के आशा फैसिलिटेटर पार्वती देवी, आशा कार्यकर्ता प्रभा ...