नोएडा, मार्च 12 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को एचपीवी वैक्सीन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कैंसर वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण कर लेखा जोखा तैयार कर योजनाबद्ध तरीके से छात्राओं को टीका लगाने के आदेश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ रेनू अग्रवाल ने बताया कि नौ वर्ष से अधिक आयु की छात्राओं को समय से एचपीवी वैक्सीन लगाई जाए तो उनके जीवन को पूर्णत: सुरक्षित किया जा सकता है। एचपीवी वैक्सीन की उपलब्धता के संबंध में डॉ. डीके गुप्ता व ललित ठुकराल द्वारा आश्वस्त किया गया, कि वैक्सीन की पर्याप्त मात्रा में डोज सीएसआर फंड के माध्यम से उपलब्ध कराई जाए। डॉ. डीके गुप्ता ने कहा कि वैक्सीन के संबंध में अभियान चलाये जाने का दा...