उन्नाव, जनवरी 19 -- उन्नाव। गर्भाशय ग्रीवा यानी सर्वाइकल कैंसर आज महिलाओं के लिए 'साइलेंट किलर' बन चुका है। इसका मुख्य कारण ह्यूमन पेपिलोमा वायरस है। ऐसे में डॉक्टर किशोरावस्था में वैक्सिनेशन कराने की सलाह देते हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला महिला अस्पताल को अबतक एचपीवी वैक्सीन उपलब्ध नहीं कराई गई है। इससे किशोरियां महंगे दामों पर वैक्सीन लगवाने को मजबूर हैं। सर्वाइकल कैंसर गर्भाशय के निचले हिस्से, यानी ग्रीवा की कोशिकाओं में असामान्य वृद्धि से शुरू होता है। यह धीरे-धीरे फैलता है और जननांग से जुड़े हिस्सों को प्रभावित करता है। विशेषज्ञों के मुताबिक यह महिलाओं में चौथा सबसे आम कैंसर है, जो ज्यादातर ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (एचपीवी) के संक्रमण से होता है। जो असुरक्षित यौन संपर्क के जरिए महिलाओं को गिरफ्त में लेता है। इस बीमारी का शुरु...