सीतामढ़ी, मई 1 -- सीतामढ़ी। जिले में मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत शनिवार से एचपीवी (ह्यूमन पेपिलोमा वायरस) वैक्सीनेशन अभियान के द्वितीय चरण की शुरुआत की गई। इसका उद्घाटन जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. मुकेश कुमार ने किया। पहले दिन मारवाड़ी मध्य विद्यालय, सीतामढ़ी की 53 छात्राओं को एचपीवी वैक्सीन वैक्सीनेट कर की गई। मौके पर डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि यह वैक्सीन सर्वाइकल कैंसर से बचाव में अत्यंत प्रभावी है और विभाग के निर्देशानुसार इसे पहले सरकारी विद्यालयों की छात्राओं को दिया जा रहा है। वैक्सीनेशन का यह चरण 9 से 14 वर्ष की सभी बालिकाओं के लिए है, जिसमें विद्यालयों में पढ़ने वाली और बाहर की दोनों छात्राएं शामिल हैं।जिले को इस चरण में 4400 खुराक वैक्सीन आवंटित की गई है। इस वैक्सीन की सिंगल डोज वायल का निर्माण सीरम इंस्टी...