जामताड़ा, नवम्बर 29 -- एचपीवी टीका सर्वाइकल कैंसर से सुरक्षा प्रदान करने वाला एक सुरक्षित एवं प्रभावी उपाय: डीसी जामताड़ा, प्रतिनिधि। सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु एचपीवी टीकाकरण को लेकर डीसी ने रवि आनंद की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के साथ विमर्श किया गया। डीसी ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी टीका एक प्रभावकारी उपाय है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग आपस में को-ऑर्डिनेटर कर माइक्रो प्लान तैयार करें और इस अभियान को सफल बनाएं। डीसी ने कहा कि एचपीवी टीकाकरण की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को जिले के लक्षित आ...