पटना, जुलाई 11 -- महिलाओं में बढ़ते सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत राज्य की 9 से 14 आयु वर्ग की बालिकाओं को एचपीवी टीका लगाना है। सरकारी और निजी स्कूलों में पढ़ने वाली इस आयु की लड़कियों को एचपीवी टीका लगवाने के लिए शिक्षक समन्वयक बनेंगे। प्रत्येक विद्यालय को टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग से समन्वय के लिए एक नोडल शिक्षक नामित करना है। इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने शुक्रवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र भेजा है। निर्देश दिया गया है कि जिले के सभी निजी और सरकारी स्कूलों, मदरसों आदि के प्रधानाध्यापकों या संचालकों को इस आयुवर्ग की बालिकाओं को टीकाकरण के लिए जागरूक करने तथा इसमें आवश्यक सहयोग करना है। विद्यालय में लगने वाले टीकाकरण शिविर के लिए इन आयुवर्ग की बालिकाओं ...