मुंगेर, जुलाई 27 -- मुंगेर, एसं। महिलाओं में सबसे अधिक होने वाले गर्भाशय कैंसर से बचाव के लिए सरकार ने 9 से 14 वर्ष की किशोरियों को एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) का टीका देना शुरू किया है। शनिवार को पूरे राज्य में इसके लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में मुंगेर जिला पूरे राज्य में पहले स्थान पर रहा। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. मो. फैजद्दीन ने बताया कि शनिवार को जिले में 12 टीमों को टीकाकरण के लिए लगाया गया था। इन टीमों ने कुल 1,103 किशोरियों को एचपीवी का टीका दिया। उन्होंने बताया कि जिले में अभी एक हजार से अधिक टीके उपलब्ध हैं। सोमवार 28 जुलाई को फिर से विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दिन भी 9 से 14 वर्ष की किशोरियों को टीका दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह टीका गर्भाशय कैंसर से बचाव में कारगर है। सरकार का लक्ष्य है कि इस आयु वर्ग की ...