सासाराम, मई 23 -- सासाराम, नगर संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नौ वर्ष से लेकर 14 वर्ष तक की छात्राओं को एचपीवी (मानव पेपिलोमा वायरस) टीका दिया जा रहा है। उससे पहले स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में शुक्रवार को श्रीशंकर इंटरस्तरीय विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा एचपीवी (मानव पेपिलोमा वायरस) टीकाकरण के संबंध में जानकारी दी गई। बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य, एचपीवी संक्रमण, खासकर गर्भाशय ग्रीवा कैंसर के बारे में लोगों को जागरूक करना और एचपीवी वैक्सीन के महत्व और लाभों के बारे में जानकारी प्रदान करना है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के बीएचएम दिवाकर पाण्डेय, अब्दुल खालिद एवं प्रवीण कुमार मिश्रा ने एचपीवी (मानव पेपिलोमा वायरस) की विस्तार से जान...