नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। सर्वाइकल कैंसर महिलाओं के लिए बड़ी परेशानी बनता जा रहा है। बड़ी संख्या में महिलाएं इससे पीड़ित हो रही हैं। इसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार जल्द ही लड़कियों का एचपीवी (ह्यूमेन पेपिलोमा वायरस) टीकाकरण शुरू करने की तैयारी में है। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। टीकाकरण अभियान से जुड़े के दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अगले माह के अंत में एचपीवी टीकाकरण का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद वे अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित करेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले वर्ष से दिल्ली में एचपीवी टीकाकरण शुरू हो सकता है। एक अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार ने प्रशिक्षण का कार्यक्रम निर्धारित कर दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग को भेज दिया है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के 16 अधिकारियों का न...