बांका, अगस्त 5 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर के आदर्श मध्य विद्यालय बालक में शनिवार को छात्राओं को एचपीवी का टीका दिए जाने के बाद कुछ छात्राओं की तबियत बिगड़ गई थी, जिसमें तीन छात्राओं को भागलपुर रेफर किया गया था तथा तीनों अभी वहां इलाजरत हैं। सोमवार को फिर पांच बच्चियों की तबियत बिगड़ गई। आनन-फानन में सभी को अस्पताल लाया गया। मालूम हो कि शनिवार को अभियान चला कर सभी स्कूलों में 9-14 वर्ष की छात्राओं को एचपीवी का टीका दिया जा रहा था। आदर्श मध्य विद्यालय बालक में दोपहर बाद अचानक इनमें से 21 छात्राओं की तबियत बिगड़ने लगी। सभी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उनका उपचार किया। तीन बच्चियों की स्थिति में सुधार नहीं होते देख डॉक्टर ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया। जहां उनका इलाज चल रहा है। हालांक...