मेरठ, दिसम्बर 23 -- हस्तिनापुर। ट्रांसलेम एकेडमी विद्यालय के मैदान में ट्रांसलेम एकेडमी एवं एचपीएस एकेडमी में एक रोमांचक क्रिकेट मुकाबला हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रांसलेम एकेडमी ने निर्धारित 20 ओवरों में 115 रन बनाकर एचपीएस एकेडमी को जीत के लिए 116 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एचपीएस की टीम ने 17 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और तीन विकेट से जीत दर्ज की। एचपीएस की ओर से याशीष ने 50, हनी ने 35 और विगु ने 20 रन बनाए। गेंदबाजी में ट्रांसलेम अकादमी की ओर से सार्थक ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक चार विकेट झटके। मैच कोच अतुल कुमार और कोच अनी के नेतृत्व में खेला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...