मेरठ, दिसम्बर 16 -- हस्तिनापुर। हस्तिनापुर पब्लिक स्कूल में हुए क्रिकेट मुकाबले में एचपीएस अकादमी ने ग्लोबल अकादमी को करारी शिकस्त दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्लोबल अकादमी की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 113 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एचपीएस अकादमी की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मात्र 12 ओवरों में ही जीत हासिल कर ली। एचपीएस की ओर से धनंजय ने शानदार 52 रनों की पारी खेली, जबकि अंश ने 43 रन बनाए। तनमय ने भी अच्छी पारी खेलते हुए 17 रन जोड़े। यह मैच ग्लोबल अकादमी के कोच अनुपम एवं एचपीएस अकादमी के कोच अतुल की उपस्थिति में खेला गया। मैच के दौरान खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बनता था और दर्शकों ने भी तालियों के साथ खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...