शाहजहांपुर, मई 12 -- मिर्जापुर। मिर्जापुर के हरिहरपुर मे चल रहे एचपीएल क्रिकेट टूर्नामे्न्ट के लीग मैच में रविवार को बाराकलां की टीम ने कुतुलूपुर की टीम को 47 रनों से हराकर करारी शिकस्त दी। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बाराकलां की टीम ने निर्धारित 12 ओवर मे 119 रन बनाए। जबाव में उतरी कुतुलूपुर की टीम 11 ओवर मे 72 रनो पर ही सिमट गई। बाराकलां के आलराउंङर अमन ने 17 रन बनाए साथ ही तीन विकेट झटके। अमन को मैन आफ द मैच का पुरूस्कार दिया गया। इस दौरान ब्रजेश, पंकज, मुकेश, विश्वनाथ, रूचित यादव, प्रिंस कुमार, रोहित, सुधीर, रवि आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...