आगरा, अप्रैल 26 -- जिले के होम्योपैथिक डॉक्टरों का नवीनीकरण एचपीआर आईडी और होम्योपैथिक बोर्ड के आईकार्ड के बीच फंस गया है। सरकार ने इस बार नवीनीकरण से पहले एचपीआर आईडी को अनिवार्य कर दिया है। इसके बाद बोर्ड से डॉक्टर के लिए आईकार्ड जारी होगा। तब जाकर जिला होम्योपैथिक अधिकारी नवीनीकरण करेंगे। जबकि प्रदेश में करीब 45 हजार डॉक्टर हैं। अभी तक सिर्फ 1300 डॉक्टरों के आईकार्ड जारी हो पाए हैं। यानि सभी डॉक्टरों के आईकार्ड में सालों लग जाएंगे। इसके विपरीत कई जिलों में सिर्फ एचपीआर आईडी बनाने के बाद नवीनीकरण किए जा रहे हैं। इस पर होम्योपैथी मेडिसिन बोर्ड के पूर्व सदस्य वरिष्ठ होम्यौपैथ डॉ. पार्थसारथी शर्मा ने निदेशक होम्योपैथी को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कार्ड और आईडी का भ्रम दूर करने का अनुरोध किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...