देवघर, अगस्त 14 -- कुंडा थाना क्षेत्र में एम/एस भारती एयरटेल लिमिटेड के अंतर्गत कार्य कर रही एम/एस त्रिदेव बयुल्डकोन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा लापरवाहीपूर्वक कार्य करते हुए 11 केवी अंडरग्राउंड केबल को क्षतिग्रस्त कर दिया है। इस संबंध में विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल देवघर के सहायक विद्युत अभियंता लव कुमार ने कुंडा थाना प्रभारी को पत्रांक-440, दिनांक-11.08.2025 के माध्यम से लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है। उन्होंने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि 10 अगस्त 2025 को दोपहर करीब 12:30 बजे कुंडा थाना क्षेत्र के डॉ. संजय क्लिनिक के आगे के पास एक/एस त्रिदेव बयुल्डकोन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा एचडीडी मशीन से खुदाई का कार्य किया जा रहा था। इस दौरान लापरवाही से कार्य करते हुए वहां गुजर रही 11 केवी कुंडा फीडर की अंडरग्राउंड केबल को क्षतिग्रस्त कर ...