नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- नई दिल्ली। एचडीएफसी बैंक ने बचत खाते की ब्याज दर 0.25 फीसदी घटा दी है। अब बचत खाते पर ब्याज केवल 2.75 फीसदी मिलेगा। यह पहले तीन फीसदी था। बैंक ने यह फैसला भारतीय रिजर्व बैंक के रेपो रेट घटाने के बाद लिया है। इससे बैंक हर साल करीब 1,500 करोड़ रुपए की बचत कर पाएगा। गौरतलब है कि बैंक ने पिछले 14 सालों में कभी भी बचत खाते की ब्याज दर नहीं बढ़ाई। साल 2011 में यह ब्याज दर 4 फीसदी थी। धीरे-धीरे इसे कम किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...