नई दिल्ली, जुलाई 3 -- एचडीएफसी बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक शशिधर जगदीशन ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अपने खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को चुनौती दी है। अदालत मामले की शुक्रवार को सुनवाई करेगी। यह प्राथमिकी मुंबई में प्रसिद्ध लीलावती अस्पताल का संचालन करने वाले लीलावती कीर्तिलाल मेहता मेडिकल ट्रस्ट की शिकायत पर दर्ज की गई है। न्यायमूर्ति एम. एम. सुंदरेश और न्यायमूर्ति के. विनोद चंद्रन की पीठ के समक्ष जगदीशन की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी पेश हुए और उन्होंने मामले को तत्काल सूचीबद्ध करने का अनुरोध किया। पीठ ने कहा कि मामले को शुक्रवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा। रोहतगी ने पीठ से कहा कि यह एक बहुत जरूरी मामला है। मैं एचडीएफसी बैंक और उसके प्रबंध निदेशक की ओर से इसे कल के लिए सूचीबद्ध करने का अन...