सिमडेगा, दिसम्बर 7 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सदर अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक परिसर में रविवार को एचडीएफसी बैंक द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उदघाटन डीडीसी दिपांकर चौधरी, सीएस डॉ सुन्दर मोहन सामाद, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष चन्दन कुमार सिंह, शाखा प्रबंधक रंजीत बनर्जी, ऑपरेशन हेड संतोष कुमार सिंह ने सामुहिक रूप से दीप जलाकर किया। मौके पर बैंक प्रबंधन के 30 सदस्यों ने रक्तदान किया। मौके पर डीडीसी दीपांकर चौधरी ने कहा कि रक्तदान महादान है। उन्होंने कहा कि जो किसी के जीवन में आशा और खुशियां भर सकता है। उन्होंने कहा कि हर बूंद किसी की जिंदगी बदल सकती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान किसी के जीवन का अनमोल उपहार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...