जामताड़ा, नवम्बर 10 -- एचडीएफसी बैंक के गार्ड से लूट का प्रयास, एक धराया मिहिजाम, प्रतिनिधि। चित्तरंजन रेलवे स्टेशन के अप लूप लाइन किनारे कृष्णा नगर इलाके में शनिवार की देर रात शराब के नशे में धुत आधा दर्जन असामाजिक तत्वों ने उत्पात मचाया। जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब 11 बजे दुमका-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस से उतरने के बाद बदमाशों ने एचडीएफसी बैंक जामताड़ा के सिक्योरिटी गार्ड राजकुमार से छिनाझपटी की कोशिश करने लगे। किसी तरह जान बचाकर राजकुमार कृष्णा नगर स्थित एक नंबर रोड स्थित अपने परिचित जय सिंह के घर की ओर भागे और दरवाजा खटखटाया। जय सिंह जब बाहर निकले और बीच-बचाव करने लगे तो उचक्कों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। इस हमले में जय सिंह और काजल देवी नामक महिला घायल हो गईं। घटना के बाद इलाका रणक्षेत्र में बदल गया। मौके पर स्थानीय लोगों की भी...