बुलंदशहर, नवम्बर 15 -- शनिवार को एचडीएफसी व स्वास्तिक चैरिटेबल ब्लड सेंटर बुलंदशहर के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का शुभारंभ चेयरमैन बृजेश गोयल, बैंक प्रबंधक मोहित शर्मा, सोनू शर्मा आदि ने मां सरस्वती के चित्र सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि ब्लड दान कराकर एकत्रित करने से अब तक सैकड़ों जरूरतमंदों की मदद की जा सकती है। स्वास्तिक चैरिटेबल ब्लड सेंटर के चिकित्सकों द्वारा युवाओं का ब्लड प्रेशर की जांच करके रक्त संकलित किया। रक्तदान करने वालों को स्वास्तिक चैरिटेबल ब्लड सेंटर की ओर से प्रमाण-पत्र दिया गया। इस मौके पर 31 लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर रजनीश उपाध्याय, डा. हिमांशु चौधरी, डा. संजय यादव, डा. रोहित शर्मा, डा. कृष्ण, डा. चेतन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...