वाराणसी, दिसम्बर 4 -- चौबेपुर क्षेत्र में साइबर ठगी का मामला फिर सामने आया है। बर्थरा खुर्द निवासी सुनील यादव के एचडीएफसी बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने 1 लाख 51 हजार रुपये उड़ा लिए। जन शिकायत प्रकोष्ठ में की गई शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसीपी क्राइम के निर्देश पर चौबेपुर पुलिस ने गुरुवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है। सुनील यादव ने बताया कि उनका खाता एचडीएफसी बैंक चौबेपुर शाखा में है। 18 अक्तूबर 2025 को खाते को हैक कर रकम निकाली गई, जिसकी जानकारी उन्हें देर से मिली। पीड़ित ने बैंक से लेकर पुलिस विभाग तक शिकायत देने के बाद भी धनराशि का कोई पता न चलने की बात कही थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामला एसीपी क्राइम तक पहुंचा, जिन्होंने चौबेपुर थाना प्रभारी को तत्काल एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू करने का आदेश दिया। निर्देश मिलते ही पुलिस ने गुरुवा...