बस्ती, अगस्त 3 -- बस्ती, निज संवाददाता। एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड विभाग के पूर्व कर्मी को साइबर ठगी के आरोप में साइबर क्राइम थाना और एसओजी की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। टीम की जांच में तीन खाताधारकों से किए गए 6.60 लाख रुपये की ठगी सामने आई। संयुक्त टीम ने आरोपी सुशील को नगर थाने के फुटहिया फ्लाईओवर के पास से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कार्यालय के अनुसार आरोपी सुशील कुमार गोंडा जनपद के कर्नलगंज थाने के घीपुरवा का रहने वाला है। उसके कब्जे से आधार कार्ड, क्रेडिट कार्ड, बैंक डेबिट कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल व अन्य सामान बरामद किया गया है। साइबर क्राइम थाना प्रभारी विकास यादव व एसओजी प्रभारी चंद्रकांत पांडेय ने संयुक्त प्रेसवार्ता में बताया कि बैंक का क्रेडिट कार्ड जारी करते समय कार्ड नंबर व पिनकोड सुशील अपने पास सुरक्षित र...