मधुबनी, मई 17 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। जिले में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एनक्यूएएस प्रमाणीकरण को लेकर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर भवानीपुर को नेशनल सर्टिफिकेशन मिला है। जिले का पहला स्वास्थ्य संस्थान है, जिसे नेशनल स्तर पर सर्टिफिकेशन मिला है। सिविल सर्जन डॉ हरेंद्र कुमार ने बताया जिले के भवानीपुर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का केंद्रीय सर्टिफिकेशन मिला है जो जिले के लिए गर्व का बात है। आने वाले दिनों में अन्य स्वास्थ्य संस्थानों को भी सर्टिफिकेशन मिलेगा। उन्होंने बताया एनक्यूएएस के सभी आठ पैरामीटर पर मार्किंग की गई। इसमें सभी पैरामीटर एनक्यूएएस के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है। केंद्रीय टीम के द्वारा वर्चुअल मोड में असेसमेंट किया गया। जिसमें आयुष्मान आरोग्य मंदिर( आम) भवानीपुर को 89.43 प्रतिशत से ऊपर स्कोर प्राप...