मधुबनी, अप्रैल 29 -- मधुबनी, नसं। जिले में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एनक्यूएएस प्रमाणीकरण को लेकर चयनित जयनगर अनुमंडल के लदनियां प्रखंड स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, पदमा को राज्यस्तरीय सर्टिफिकेशन मिला है। इसे राज्यस्तरीय असेसमेंट में 77 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है। अब इसका राष्ट्रीय प्रमाणीकरण होने पर इसे हर वर्ष 1.26 लाख रूपये मिलेंगे जो अस्पताल के उन्नयन में किया जाएगा। इससे पूर्व जिले के भवानीपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का राज्यस्तरीय प्रमाणीकरण हुआ था। क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक नजमुल होदा ने बताया कि राज्यस्तरीय सर्टिफिकेशन होने के बाद नेशनल सर्टिफिकेशन के लिए सक्षम पोर्टल के माध्यम से अप्लाई किया जाएगा। उसके बाद केंद्रीय टीम द्वारा वर्चुअल या फिजिकल मोड में इसका असेसमेंट किया जाएगा। सात फैसिलिटी प...