किशनगंज, नवम्बर 20 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। किशनगंज जिले के सदर प्रखंड के गाछपाड़ा एचडब्ल्यूसी को राष्ट्रीय एनक्वास प्रमाणीकरण के लिए बहुत नजदीक पहुंच रहा है। राष्ट्रीय एनक्वास प्रमाणीकरण दिलाने के लिए आज गुरुवार को राष्ट्रीय एसेसर टीम एचडब्लूसी का एसिसमेन्ट करेंगे। राष्ट्रीय प्रमाणीकरण के सभी बिंदु पर एचडब्लूसी खड़ा उतरे सभी इंडिकेशन पर तैयारी पूरी कर ली गई है। सिविल सर्जन डॉ.राजकुमार चौधरी ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता सुधारने और स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर एवं सुलभ बनाने के लिए राष्ट्रीय एनक्वास प्रमाणीकरण एक महत्वपूर्ण है। यह प्रमाणन स्वास्थ्य केंद्रों में स्वच्छता, मरीजों की सुविधा, आधुनिक चिकित्सा उपकरण, और दक्ष- कुशल स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करता है। बताते चलें कि ग्रामीण क्षेत्र में बेह...